दून का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, दो गिरफ्तार

newsadmin

दून का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, दो गिरफ्तार

 

देहरादून। दिनांक: 21-03-2025 को वादी प्रकाश जोशी पुत्र प्रेमलाल जोशी, निवासी – ग्राम- कण्डाल गांव, पो0 थत्यूड जिला टिहरी गढवाल हाल पता सालावाला देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक: 20-03-2025 को उनके पिरामिड कैफे लॉज राजपुर रोड देहरादून में लगभग 40 से 50 की संख्या में लोग आये, जो खुद को यू0के0डी0 का कार्यकर्ता बता रहे थे। उनके द्वारा रेस्टोरेंट के अन्दर नारे लगाते हुए स्टॉफ के साथ बदतमीजी व बदसलूकी की गयी तथा उन पर जबरदस्ती दबाव बनाकर 01 लाख 07 हजार रू0 सैलरी के नाम पर ले गये तथा प्रतिष्ठान की छवि खराब करने की धमकी देते हुए उनसे अतिरिक्त पैसों की मांग की गयी। इस दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा रेस्टोरेंट पर ताला लगाने तथा उनकी बात न मानने पर उन्हें तथा उनके स्टॉफ को जान से मारने की धमकी दी गई।

शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र की एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चौकी प्रभारी जाखन उ0नि0 अर्जुन गुसांई द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान अभियुक्तो द्वारा दिनांक: 25-03-25 को शिकायतकर्ता को फोन कर पुनः धमकाया गया तथा उससे पैसों की मांग की गई। जिसके सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा थाना राजपुर पर फिर से लिखित में तहरीर दी गई । वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर बाद जांच दिनांक: 25-03-25 को मु0अ0सं0: 51/25 धारा: 196, 308(5), 333,351 (5), 352 भा0न्या0सं0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर उक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्तो 1- आशीष नेगी उर्फ उक्रांत तथा 02: आशुतोष नेगी को कृष्णा विहार किद्दूवाला से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त आशुतोष नेगी जनपद पौडी का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध उत्तराखण्ड के अलग-अलग जनपदों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध रायपुर क्षेत्र में भी रेस्टोरेंट संचालक व उसके स्टाफ के साथ अभद्रता कर उन पर अनावश्यक दबाव बनाकर जबरन वसूली करने तथा प्रतिष्ठान की छवि खराब करने की धमकी देकर अनुचित तरीके से पैसों की मांग करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें विवेचनात्मक व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है, उक्त अभियोग में साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो को पुलिस द्वारा मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण को 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला में भेजा गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

1- आशीष नेगी उर्फ उक्रांद पुत्र जयकृत सिंह नेगी निवासी ग्राम व पोस्ट कनोट तहसील एवं ब्लॉक कर्णप्रयाग, थाना कर्णप्रयाग, जनपद चमोली, उम्र 30 वर्ष, हाल पता दुल्हनिया नदी पुल के पास कृष्ण विहार, किद्दूवाला, थाना रायपुर

2- आशुतोष नेगी पुत्र स्व० ज्ञान सिंह नेगी निवासी विद्या सदन निकट सर्किट हाउस पौड़ी, थाना पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल, उम्र 51 वर्ष,
हाल पता दुल्हनिया नदी पुल के पास कृष्ण विहार, किद्दूवाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त आशुतोष नेगी ( जनपद पौड़ी से हिस्ट्रीशीटर)

1- मु०अ०सं०- 363/01, धारा 323/504/506 भादवी, थाना पौड़ी
2- मु०अ०सं०- 374/17, धारा 384 भादवी, थाना कोटद्वार
3- मु०अ०सं०- 07/18, धारा 341 भादवी, थाना लैंसडौन
4- मु०अ०सं०- 33/18, धारा 353/469 भादवी, थाना पौड़ी
5- मु०अ०सं०- 249/22, धारा 469/505 भादवी, थाना प्रेमनगर
6- मु०अ०सं०- 04/24, धारा 354 भादवी व 7/8/23 पॉक्सो एक्ट, थाना कर्णप्रयाग
7- मु०अ०सं०- 01/24, धारा 504/506 भादवी व 3(1) (घ)(य) (ग) SC/ST एक्ट थाना पौड़ी
8- मु०अ०सं०- 08/24, धारा 332/353 भादवी, थाना पौड़ी
9- मु०अ०सं०- 10/24, धारा 153(ए) भादवी, थाना पौड़ी
10- मु0अ0सं0: 51/25 धारा: 196/308(5)/333/351(5)/ 352 भा0न्या0सं0 थाना राजपुर, देहरादून
11- मु0अ0सं0- 100/25 धारा: 196/308(5)/351 (2)/352 भा0न्या0सं0 थाना रायपुर, देहरादून

अभियुक्त आशीष नेगी

1- मु0अ0सं0: 51/25 धारा: 196/308(5)/333/351 (5)/ 352 भा0न्या0सं0, थाना राजपुर, देहरादून
2- मु0अ0सं0: 100/25 धारा: 196/308(5)/351 (2)/ 352 भा0न्या0सं0, थाना रायपुर, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अबतक 600 से ज़्यादा मौत, म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से भीषण तबाही, कई इमारतें जमींदोज, कई लोग लापता, बैंकॉक में इमरजेंसी लगी

म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है। थाईलैंड में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। कई इमारतों के जमींदोज होने की खबर है। 43 लोग लापता। इस बीच बैंकॉक में लगी इमरजेंसी लगा दी गई है। Strong earthquake mag. 7.7 in central Myanmar, […]
Strong earthquake mag. 7.7 in central Myanmar, panic in Bangkok

You May Like