उत्तर प्रदेश: बदायूं में ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी से पूरा गांव जलकर खाक , 200 घर हुए राख

newsadmin

UP | A massive fire triggered by a spark in a transformer, around 200 houses gut, Budaun
UP | A massive fire triggered by a spark in a transformer, around 200 houses gut, Budaun

आंधी के चलते ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे गांव के लगभग 200 घरों को अपने चपेट में ले लिया और पूरा गांव राख का ढेर तब्दील हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

UP | A massive fire triggered by a spark in a transformer, around 200 houses gut, Budaun

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र के टप्पा जामनी गांव में बुधवार देर रात को आंधी के चलते ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे गांव के लगभग 200 घरों को अपने चपेट में ले लिया और पूरा गांव राख का ढेर तब्दील हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गांव के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन एक व्यक्ति आग में झुलस कर घायल हो गया और सैकड़ों की संख्या में पालतू पशु जलकर मर गए। झुलसे व्यक्ति को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कर शुरू कराया। हालांकि, दमकल की गाड़ियां जब तक गांव पहुंचीं तब तक पूरा गांव राख में तब्दील हो चुका था।

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि तेज आंधी की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस प्रशासन दमकल, मेडिकल की सारी टीम और एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। एक व्यक्ति सामान्य रूप से झुलस गया है। हालांकि बड़ी संख्या में जानवरों की मौत होने की बात कही जा रही है इस नुकसान का जल्द से जल्द मूल्यांकन करके प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाया जाएगा जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें भी मदद दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिल्पा शिरोडकर ने दी कोरोना को मात, उनके चाहने वालों ने ली रहत की साँस

शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी और लिखा, ”फाइनली, ठीक हो गई, अच्छा महसूस कर रही हूं, आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। सुपर खुशहाल गुरुवार।” Shilpa Shirodkar, Recovered From COVID-19, Says “Feeling Fine” बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 18’ की पूर्व […]
Shilpa Shirodkar, Recovered From COVID-19, Says "Feeling Fine"

You May Like