सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को मिले : देशराज

newsadmin

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को मिले : देशराज

रूद्रपुर । सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को मिले इसके लिए अधिकारी अपसी समन्वय व सकारात्मक सोच के साथ के साथ कार्य करें। यह बात उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजना अनुश्रवण समिति देशराज कर्णवाल ने विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक में कही।

उपाध्यक्ष कर्णवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के श्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर व पं0 दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुसार कार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री ने जहां एक देश एक कानून कायम करते हुए कश्मीर से 370 हटाया वही सूबे मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता प्रदेश में लागू किया। केन्द्र व प्रदेश सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ताकि गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देकर उन्हे समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकें। इसलिए हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ आपसी समन्वय बनाते हुए गरीब तबके को योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन उत्थान अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के 95 ब्लांक व 105 नगर निकायों मंे शीघ्र समाज कल्याण व अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ देने हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि शिविरो के आयोजनो से पूर्व समाज कल्याण विभाग सभी पात्र लोगों की सूची बनाकर उन्हे योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु जनपद से ग्राम स्तर तक पोस्टर, बैनर व अन्य माध्यमो से वृह्द प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि पात्र लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होने कहा कि सभी पात्रों को शतप्रतिशत पेंशन, छात्रों को छात्रवृत्ति व जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल व नल में जल देना तथा पाईप लाइन बिछाने हेतु खोदी गयी सड़को की मरम्मत कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों के बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण कराने व कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने व आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने प्रधानमंत्री जनमन व प्रधानमंत्री धरती आबा योजना की भी समीक्षा की। उन्होने एससी, एसटी के पंजीकृत वादों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस व जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। उन्होने जिला सेवायोजन अधिकारी को रोजगार शिविर लगाकर अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के निर्देश भी दिये। बैठक पूर्व मा0 उपाध्यक्ष रूद्रपुर मंे आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया व जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र स्वीच थैरेपी एव फिजीयो थैरेपी कक्ष का शुभारम्भ किया।

बैठक में पूर्व विद्यायक राजेश शुक्ला, हज कमेटी के अध्यक्ष अतीक अहमद ने भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से शतप्रतिशत पात्र लोगों को लाभान्वित करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध द्वारा किया गया।

बैठक में प्रदेश महामंत्री अल्संख्यक मोर्चा अनीस गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज खान, जिला अध्यक्ष जुल्फकार अली, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी आरडी मठपाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी, एसीएमओ डॉ0 एसपी सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 आलोक शुक्ला, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, सिंचाई आनन्द सिंह नेगी, विद्युत उमाशंकर चतुर्वेदी, पेयजल सुनील जोशी, तरूण शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गणेश भट्ट, एआरटीओ नवीन सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BJP IT सेल प्रमुख अमित मालवीय और अर्णब गोस्वामी पर FIR दर्ज, झूठी जानकारी फैलाने का आरोप

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कथित रूप से झूठी जानकारी दर्शकों तक पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। BJP IT Cell chief Amit Malviya, Arnab Goswami booked for spreading ‘false information’ कर्नाटक में भारतीय युवा कांग्रेस की […]
BJP IT Cell chief Amit Malviya, Arnab Goswami booked for spreading ‘false information’

You May Like