
गोवा के शिरगांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां आयोजित प्रसिद्ध श्री लैराई जत्रा (जातरोत्सव) के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।
6 dead and more than 30 injured in a stampede that occurred at the Lairai Devi temple in Shrigao, Goa
गोवा में धार्मिक यात्रा के दौरान भगदड़ मची है. गोवा के शिरगांव में लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई. इस भगदड़ में 50 से अधिक लोग घायल हैं. लैराई देवी मंदिर में ‘जात्रा’ के दौरान अचानक मची भगदड़ से देश में शोक की लहर है. भगदड़ की सूचना पाते ही खुद सीएम प्रमोद सावंत अस्पताल पहुंचे. सीएम से लेकर प्रधानमंत्री मोदी इस घटना से गमजदा हैं. अब सवाल है कि आखिर लैराई देवी मंदिर में क्या हो रहा था? अचानक भगदड़ कैसे मची, क्यों देखते ही देखते काल के गाल में समाने लगे लोग.
सबसे पहले गोवा भगदड़ मामले के लेटेस्ट अपडेट जानते हैं. बिचोलिम के शिरगाओ गांव में शुक्रवार देर रात श्री लैराई जात्रा यानी जतरा उत्सव के दौरान भगदड़ मची. इस भगदड़ में अब तक 7 लोगों की जान चली गई. करीब 50 से अधिक घायल हैं. मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. मृतकों की पहचान की जा रही है. खुद पीएम मोदी ने सीएम सावंत को फोन करके हाल जाना है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
कैसे मची भगदड़
अब सवाल है कि आखिर भगदड़ क्यों मची? दरअसल, लैराई देवी जात्रा में करीब 40 से 50 हजार भक्त शामिल हुए थे. मंदिर परिसर में इतनी बड़ी भीड़ उमड़ जाएगी, इसका यकीन किसी को नहीं था. काफी समय तक भीड़ को संभालने की कोशिश की गई, मगर लोगों का हुजूम नहीं खत्म हुआ. देखते ही देखती अफरा-तफरी मच गई और यह भीड़ भगदड़ में बदल गई. इसके बाद सब एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते जान बचाकर भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो भीड़ के एक हिस्से के नियंत्रण खो देने के बाद स्थिति और बिगड़ गई. स्थानीय लोगों और मंदिर के स्वयंसेवकों ने लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए दौड़ लगाई.
क्या हो रहा था मंदिर में
दरअसल, गोवा स्थित लैराई देवी मंदिर में भगदड़ उस समय हुई जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में सदियों पुरानी रस्म को देखने और उसमें भाग लेने के लिए उमड़े थे. यहां नंगे पैर ‘धोंड’ जलते अंगारों पर चलते हैं. श्री लैराई यात्रा हर साल उत्तरी गोवा में आयोजित की जाती है, जिसमें 50,000 से ज़्यादा श्रद्धालु आते हैं. इस बार भी 50 हजार भक्त आए थे. भगदड़ तब हुई जब धार्मिक यात्रा के एक प्वाइंट पर ढलान के कारण भीड़ एक साथ तेजी से आगे बढ़ने लगी. इसके बाद तो हर ओर चीख-पुकार ही मच गई.
कितने पुलिसवाले थे तैनात
भगदड़ जैसे मची तुरंत मंदिर प्रशासन और पुलिस ने एक्शन लिया. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने कहा कि शिरगांव में लैराई देवी मंदिर में हुई भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हालांकि, घायलों की संख्या 50 पार है. इस अनुष्ठान के लिए 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. भीड़ की गतिविधियों पर हवाई निगरानी के लिए ड्रोन भी लगाए गए थे. बावजूद इसके भगदड़ मच गई.