दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का कहर, द्वारका में मकान पर पेड़ गिरने से 3 बच्चे और मां समेत 4 लोगों की मौत

newsadmin

Delhi rains: Woman and three children killed as tree falls on tubewell room in Dwarka
Delhi rains: Woman and three children killed as tree falls on tubewell room in Dwarka

यह घटना उस समय हुई जब तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। पेड़ अचानक टूटकर ट्यूबवेल के कमरे पर गिर पड़ा, जहां यह परिवार ठहरा हुआ था।

Delhi rains: Woman and three children killed as tree falls on tubewell room in Dwarka

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण द्वारका के नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ऊपर पेड़ गिरने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला।’’ महिला का नाम ज्योति (26) बताया गया है। हादसे में उसका पति अजय भी घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।

अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।’’ यह घटना उस समय हुई जब तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। पेड़ अचानक टूटकर ट्यूबवेल के कमरे पर गिर पड़ा, जहां यह परिवार ठहरा हुआ था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कमरे की दीवार ढह गई। इसके नीचे दबने से ज्योति और उसके तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी और तेज आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने विशेष रूप से चारधाम यात्रा पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में मौसम तेजी से बदल सकता है, जिससे ठंड दोबारा लौट सकती है। IMD Issues ‘Orange Alert’ In Uttarakhand Amid Chardham Yatra; […]
IMD Issues 'Orange Alert' In Uttarakhand Amid Chardham Yatra; Warns Of Rain, Hailstorms And Strong Winds

You May Like