
आज पूर्वोत्तर भारत भूकंप के झटकों से हिल गया। 5 से ज्यादा की तीव्रता वाला भूकंप आया है, जिससे अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Earthquake of 5.6 magnitude hits Manipur and other northeastern states, panic spreads
भूकंप के जोरदार झटकों से आज देश की धरती हिल गई। आज दोपहर को मणिपुर, असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में 5.6 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र मणिपुर में इंफाल के पास धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला।
हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) और जर्मनी के रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मणिपुर के चोंगदान से 29 किलोमीटर था। म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस हुए।
आज सुबह म्यांमार में आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले आज सुबह म्यांमार में भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 रही थी। इस भूकंप का केंद्र म्यांमार में 32 किलोमीटर दूर धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला था। अचानक आए भूकंप से लोग इतने डर गए थे कि वे अपने घरों से बाहर निकल आए।
पिछले 2 महीने में दिल्ली-NCR, हरियाणा, फरीदाबाद, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तिब्बत, बिहार, नेपाल में भूकंप आ चुका है। पिछले साल 2024 में पूरा साल दुनियाभर के देशों में भूकंप आया। धरती लगातार भूकंप के झटकों हिलती रही। भूकंप ने इस साल की शुरुआत में तिब्बत में भीषण तबाही मचाई थी।