मणिपुर और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में आया 5.6 तीव्रता का भूकंप, दहशत फैली

newsadmin

 

 

Earthquake of 5.6 magnitude hits Manipur and other northeastern states, panic spreads
Earthquake of 5.6 magnitude hits Manipur and other northeastern states, panic spreads

आज पूर्वोत्तर भारत भूकंप के झटकों से हिल गया। 5 से ज्यादा की तीव्रता वाला भूकंप आया है, जिससे अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Earthquake of 5.6 magnitude hits Manipur and other northeastern states, panic spreads

भूकंप के जोरदार झटकों से आज देश की धरती हिल गई। आज दोपहर को मणिपुर, असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में 5.6 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र मणिपुर में इंफाल के पास धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला।

हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) और जर्मनी के रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मणिपुर के चोंगदान से 29 किलोमीटर था। म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस हुए।

आज सुबह म्यांमार में आया था भूकंप

बता दें कि इससे पहले आज सुबह म्यांमार में भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 रही थी। इस भूकंप का केंद्र म्यांमार में 32 किलोमीटर दूर धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला था। अचानक आए भूकंप से लोग इतने डर गए थे कि वे अपने घरों से बाहर निकल आए।

पिछले 2 महीने में दिल्ली-NCR, हरियाणा, फरीदाबाद, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तिब्बत, बिहार, नेपाल में भूकंप आ चुका है। पिछले साल 2024 में पूरा साल दुनियाभर के देशों में भूकंप आया। धरती लगातार भूकंप के झटकों हिलती रही। भूकंप ने इस साल की शुरुआत में तिब्बत में भीषण तबाही मचाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कर्नाटक के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हम्पी के पास इजरायली पर्यटक सहित दो महिलाओं से गैंगरेप, तीन पुरुष साथियों को नहर में फेंका

विश्व विख्यात पर्यटन स्थल हम्पी के पास दो महिलाओं से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसमें एक महिला विदेशी थी। वहीं इनके तीन पुरुष साथियों के साथ मारपीट कर बदमाशों ने उन्हें नहर के पानी में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। Israeli Tourist, Homestay Operator […]
Israeli Tourist, Homestay Operator Gang-Raped In Karnataka, Three Co-Traveller Thrown Into Canal Found Dead

You May Like