बड़ा हादसा टला, जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर फटा, इमरजेंसी लैंडिंग

newsadmin

Chennai Bound Flight's Emergency Landing After Tyre Burst
Chennai Bound Flight’s Emergency Landing After Tyre Burst

हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सभी सदस्य विमान से सुरक्षित उतर गए। उन्होंने बताया कि विमान के हवाई अड्डे पर उतरने से पहले पायलट को टायर फटने का पता चला और उसने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया।

Chennai Bound Flight’s Emergency Landing After Tyre Burst

राजस्थान की राजधानी जयपुर से चेन्नई आ रहे एक विमान का टायर रविवार सुबह हवाई अड्डे पर उतरने से पहले फट गया और अधिकारियों को इसे आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा।

हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सभी सदस्य विमान से सुरक्षित उतर गए। उन्होंने बताया कि विमान के हवाई अड्डे पर उतरने से पहले पायलट को टायर फटने का पता चला और उसने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया।

अधिकारियों के अनुसार, पायलट से सूचना मिलने पर ऐसी परिस्थितियों में विमान को उतारने के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन किया गया।

उन्होंने कहा कि विमान को आपातकालीन परिस्थिति में उतारने के बाद इसका निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान इसका पहिया नंबर-2 क्षतिग्रस्त मिला जिसके बाएं हिस्से से कई टुकड़े अंदर की ओर से बाहर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंगाल: कांग्रेस ने मालदा के हिंसा प्रभावित मोथाबाड़ी में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की

पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा कि मैं शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए कुछ मार्गों पर पैदल मार्च सहित गश्त के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तत्काल तैनाती का अनुरोध करता हूं। Congress seeks paramilitary force deployment in violence-hit Mothabari in […]
Congress seeks paramilitary force deployment in violence-hit Mothabari in Malda

You May Like