उत्तराखंड में 18, 19 और 20 अप्रैल को भारी बारिश का अलर्ट जारी

newsadmin

UK: Heavy rain alert issued in the state on 18, 19 & 20 April
UK: Heavy rain alert issued in the state on 18, 19 & 20 April

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को 18, 19 और 20 अप्रैल को राज्य में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

UK: Heavy rain alert issued in the state on 18, 19 & 20 April

उत्तराखंड मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक कई जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा बारिश का भी अलर्ट जारी किया है.

19 अप्रैल को उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. बिजली गिरने का भी अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

18 अप्रैल को देहरादून टिहरी उत्तरकाशी पौड़ी रुद्रप्रयाग और चमोली में 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में विभाग ने लोगों को निम्नलिखित सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

सावधानियां:

ऊंची जगहों से बचें: खराब मौसम और तेज हवाओं के दौरान ऊंची जगहों पर जाने से बचें
पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें: पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों, क्योंकि तेज हवाओं में ये गिर सकते हैं
पहाड़ी रास्तों पर सावधानी: पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि तेज हवाओं में पत्थर या पेड़ गिर सकते हैं
फसलों की सुरक्षा: तेज हवाओं से बागवानी और अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है, इसलिए किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए

इसके अलावा, मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में आकाशीय बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश-ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की जानकारी लेते रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रयागराज: टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, 3 किलोमीटर से देखी गईं आग और धुएं का गुबार

प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए छह पानी की गाड़ियां लगाई गई हैं। अन्य स्थानों से भी पानी की गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं। Massive Fire Breaks Out in Tent House Godown in Prayagraj उत्तर प्रदेश के प्रयागराज […]
Massive Fire Breaks Out in Tent House Godown in Prayagraj

You May Like