
एनडीआरएफ, डॉग स्क्वाड, दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।
Delhi Building Collapse: 4 Dead, Rescuers Look For Survivors Under Debris
दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। एक चार मंजिला इमारत गिरने से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 18 लोगों को बताया गया है। इनमें 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि इमारत के मलबे में अभी भई 8-10 लोगों के भी फंसे होने की आशंका है।
दयालपुर थाना क्षेत्र में देर रात करीब 3 बजे यहां चार मंजिला इमारत भराभरा कर गिर गई। इमारत के गिरने से करीब 24 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा के मुताबिक, इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान चांदनी, दानिश, रेशमा और नावेद के रूप में हुई है।
एनडीआरएफ, डॉग स्क्वाड, दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि इमारत पुरानी या जर्जर हालत में नहीं थी बल्कि अच्छी कंडीशन में थी लेकिन यह प्लॉट ‘L’ शेप में था जो संभवत: बिल्डिंग के गिरने की एक वजह हो सकता है।
दिल्ली फायर सर्विस के एक कर्मी ने बताया कि उन्हें रात करीब 2:50 बजे एक मकान के ढहने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विस लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है।