उप्र: मिट्टी का टीला ढहने से पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर

newsadmin

Five killed, 3 critical as mound of soil collapses in UP's Kaushambi
Five killed, 3 critical as mound of soil collapses in UP’s Kaushambi

ले के कोखराज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मकान की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी का टीला ढह गया जिसमें दबकर दो किशोरियों सहित पांच महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Five killed, 3 critical as mound of soil collapses in UP’s Kaushambi

जागरण संवाददाता, कौशांबी। कोखराज क्षेत्र के टीकर डीह गांव में सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे तालाब में मिट्टी खोदने गए गांव के ही आठ लोग मिट्टी का टीला ढहने से दब गए। चीख पुकार मचने पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी में दबे लोगों को निकालना शुरू किया। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में सभी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर 35 वर्षीय ममता पत्नी अवधेश, 35 वर्षीय ललिता देवी पत्नी राजेश, 13 वर्षीय उमा देवी, 15 वर्षीय खुशी पुत्री फूलचंद्र और 70 वर्षीय कछहरी देवी पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, 40 वर्षीय मैना देवी पत्नी राजू, 16 वर्षीय सपना पुत्री भारत और 35 वर्षीय आक्रोश कुमार पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन मौतों से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सक्रिय प्रशासन, जन सुरक्षा में लापरवाही पर मुकदमें दर्ज,

सक्रिय प्रशासन, जन सुरक्षा में लापरवाही पर मुकदमें दर्ज,   देहरादून । मुख्यमंत्री की जनमन सर्वप्रथम की नीति पर जिला प्रशासन अग्रसर है डीएम सविन बसंल स्वयं जनमन के प्रति अति सवेंदनशील रूख अपनाये हुए है। इसी क्रम में कैनाल रोड पर निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं मानकों के उल्लंघन […]

You May Like