पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के आदेश पर सीमा हैदर की गुहार

newsadmin

She is Indian: Seema Haider's lawyer after order of Pak nationals' deportation
She is Indian: Seema Haider’s lawyer after order of Pak nationals’ deportation

सीमा हैदर ने कहा कि मैं यही गुहार लगाना चाहूंगी मोदी जी और योगी जी से कि मैं इनकी शरण में हूं, मैं इनकी अमानत हूं, बेटी पाकिस्तान की थी लेकिन बहू भारत की हूं। मुझे यहां रहने दिया जाए।

She is Indian: Seema Haider’s lawyer after order of Pak nationals’ deportation

पाकिस्तानियों को उनके देश वापस भेजने के केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उसे भारत में रहने देने की गुहार लगाते करते हुए कहा कि वह बेशक पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब बहू भारत की है।

दो साल पहले सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और गौतमबुद्ध नगर जिले में सचिन मीणा के साथ रह रही है। सीमा का दावा है कि सचिन से शादी के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है।

सीमा ने शुक्रवार शाम सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर वीडियो साझा किया जिसमें एक व्यक्ति उससे कुछ पूछता है। इस पर सीमा कहती है, ‘‘मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती सर।’’

इसके बाद वह व्यक्ति पूछता है कि मोदी (प्रधानमंत्री) जी से क्या गुहार लगाना चाहेंगी। इस पर सीमा को यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘मैं यही गुहार लगाना चाहूंगी मोदी जी और योगी जी (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) से कि मैं इनकी शरण में हूं, मैं इनकी अमानत हूं, बेटी पाकिस्तान की थी लेकिन बहू भारत की हूं। मुझे यहां रहने दिया जाए।’’ इसी साल सीमा ने 18 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया था।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की निवासी सीमा मई 2023 में कराची में अपने घर को छोड़कर बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी।

उसने जुलाई में उस समय सुर्खियां बटोरीं, जब भारतीय अधिकारियों ने उसे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा इलाके में 27 वर्षीय सचिन के साथ रहते पकड़ा। कथित तौर पर दोनों 2019 में ऑनलाइन गेम खेलते समय संपर्क में आए थे।

सीमा के अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से चार बच्चे है। गुलाम ने पहले अपने बच्चों का संरक्षण हासिल करने के लिए एक भारतीय वकील की सेवा ली थी।

जुलाई 2023 में सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया गया था। सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप है, जबकि सचिन पर अवैध प्रवासी को शरण देने का मामला दर्ज किया गया था। बाद में, दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक पहल": फिक्की फ्लो उत्तराखंड

“महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक पहल”: फिक्की फ्लो उत्तराखंड देहरादून। तिलक रोड स्थित तांशी आर्ट स्टूडियो में तांशी आर्ट और फिक्की फ्लो उत्तराखंड के संयुक्त प्रयास से एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल विकास आयोग की अध्यक्ष और फिक्की फ्लो उत्तराखंड […]

You May Like