
पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत हो चुकी है, आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है।
26 people killed in Pahalgam terror attack, search operation continues, sketches of 3 terrorists released
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों का स्कैच भी सामने आया है। उनकी धर पकड़ की कोशिश जारी है। सोशल मीडया पर कुछ आतंकियों की तस्वीर भी सामने आई है जिनमें वो कुर्ता पजामा में दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत हो चुकी है, आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है।
इस बीच तीन आतंकियों के स्कैच सामने आए हैं, उनके नामों का भी खुलासा हुआ है। आदिल, आसिफ, सुलेमान ने पहलगाम में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। 2 स्थानीय आतंकियों के भी वारदात में शामिल होने की खबरें हैं। अभी के लिए बड़े स्तर पर सेना का ऑपरेशन जारी है, आतंकियों को पकड़ने की कोशिश हो रही है।
अब यह कोई पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने इस तरह से जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को निशाना बनाया हो। इससे पहले भी पर्यटक मारे गए हैं, उन पर कायराना हमले हुए हैं।