
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार सुबह एक मल्टी-यूटिलिटी वाहन (एमयूवी) के पलट जाने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
Six killed, three injured as MUV overturns in MP’s Raisen
मध्य प्रदेश के रायसेन में सोमवार, 21 अप्रैल को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, रायसेन में सोमवार की सुबह एक मल्टी-यूटिलिटी वाहन (एमयूवी) के पलट गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. फिलहाल घायलों को रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है.
सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
बता दें कि सभी नौ लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद एमयूवी में बिहार के पटना से इंदौर लौट रहे थे. वहीं लौटते वक्त रायसेन में यह हादसा हो गया.
सभी शादी में शामिल होकर पटना से लौट रहे इंदौर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क के किनारे, भोजनालय के पास हुई. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नौ लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद एमयूवी में पटना से इंदौर लौट रहे थे.
सभी घायलों को रायसेन के जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
अधिकारी ने बताया कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन पलट गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि तीन अन्य घायलों को रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.