बिहार: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राई बेतिया पुलिस लाइन, सिपाही ने साथी को मारी 11 गोलियां, मौके पर मौत

newsadmin

Constable Kills Colleague in Bihar’s Bettiah Police Line Shooting, Fires 11 Rounds
Constable Kills Colleague in Bihar’s Bettiah Police Line Shooting, Fires 11 Rounds

पुलिस लाइन गोलियों की गूंज से दहल उठा। सिपाही परमजीत ने अपनी इंसास राइफल से एक के बाद एक कुल 11 गोलियां सोनू कुमार पर दाग दीं। पूरी पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई।

Constable Kills Colleague in Bihar’s Bettiah Police Line Shooting, Fires 11 Rounds

बिहार के बेतिया पुलिस लाइन से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में सिपाही सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी सिपाही परमजीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस लाइन गोलियों की गूंज से दहल उठा। सिपाही परमजीत ने अपनी इंसास राइफल से एक के बाद एक कुल 11 गोलियां सोनू कुमार पर दाग दीं। पूरी पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई।

हमलावर सिपाही परमजीत वारदात के बाद इंसास राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया, जिसे काबू में लाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उससे मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप पूछताछ कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी। पुलिस बैरक में फिलहाल मृतक सिपाही सोनू कुमार का शव पड़ा है, जिसकी जांच जारी है।

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बना। बताया जा रहा है कि दोनों कुछ दिन पहले ही सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे।

डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों सिपाहियों के बीच पुराना विवाद था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जम्मू-कश्मीर: रामबन में बादल फटने से तबाही, 5 लोगों की मौत, कई घर ज़मीदोज़

जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद भूस्खलन के कारण कई इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। Five feared dead as cloudbursts, landslides damage property, highways in Jammu and Kashmir जम्मू-कश्मीर का रामबान जिला इस समय एक बड़ी प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है। यहां लगातार […]
Five feared dead as cloudbursts, landslides damage property, highways in Jammu and Kashmir

You May Like