मतगणना कार्मिक निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देशों का पालन करेंः डीएम

newsadmin

देहरादून। विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य हेतु जनपद के सर्वे ऑडिटोरियम हाथीबड़कला में दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज जिला निर्वाचन/जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने सम्बोधन करते हुए कहा कि मतगणना के दौरान कार्मिकों से दिए गए दायित्व का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देशों करें। साथ ही मतगणना कार्य त्रुटिरहित सम्पादित करने हेतु सभी कार्मिकों परीक्षण को गम्भीरता से लें तथा प्रशिक्षण में मास्टर टेªनरों द्वारा बताई जा रही बारिकियों को ध्यानपूर्वक समझते हुए किसी प्रकार की शंका होने पर उसका तत्काल मास्टर टेªनरों से समाधान करें ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मतदान तीन प्रकार से किया गया है,जिसमें पोस्टल बैलेट, इलैक्ट्रानिक ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट तथा ईवीएम की मतगणना की जाएगी। तथा कार्मिकों को तीनों प्रकार की मतगणना के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर टेªनरों द्वारा मतगणना हेतु नियुक्त कार्मिकों मतगणना के दौरान निभाये जाने वाले दायित्वों एवं बारीकियों के व्यवहारिक एवंतकनीकि प्रशिक्षण देते हुए सभी पहलुओं के बारे में विस्तार बताया गया। इस अवसर पर मास्टर टेªनर एम.एम खान एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्णकालिक विस्तारकों से विधानसभा चुनाव का लिया फीडबैक 

देहरादून। कई महीनों से संगठन के कार्यों में लगे पूर्णकालिक विस्तारकों जो विधानसभा चुनाव में काम कर रहे थे। उनके द्वारा चुनाव में की गई मेहनत के लिए प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने धन्यवाद देते हुए विधानसभा चुनाव का भी फीडबैक के साथ उनके अनुभव सुने। इसको लेकर के भाजपा […]

You May Like