केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पंहुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था

newsadmin

केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पंहुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था

 

देहरादून । कन्तुर केरल निवासी मोहित महाजन, जिनका सहारनपुर से लक्सर आने के दौरान सामान चोरी हो गया था,जिसमें लेपटॉप, पैनकार्ड, एटीएम आदि सब थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने डीएम ऑफिस भेजा। उन्होंने जिलाधिकारी सविन बसंल से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई तथा घर पंहुचाने के के लिए सहायता का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने व्यक्ति की मदद के लिए टिकट की व्यवस्था कराई तथा कुछ धनराशि देते हुए व्यक्ति को उसके घर पंहुचाया जिस पर व्यक्ति ने डीएम एवं उनके स्टॉफ का धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं रहा ‘बैटमैन’, एक्टर वैल किल्मर का 65 की उम्र में निधन

वैल ‘टॉप सीक्रेट’, ‘रियल जीनियस’ ‘टॉप गन’ और ‘विलो’, ‘द घोस्ट एंड द डार्कनेस’, ‘द सेंट’, ‘द प्रिंस ऑफ इजिप्ट’, ‘अलेक्जेंडर’ में भी काम कर चुके हैं। वैल किल्मर 1995 में आई ‘बैटमैन फॉरेवर’ से छा गए। उनकी अंतिम रिलीज साल 2022 में आई ‘टॉप गन: मेवरिक’ थी। Val Kilmer, […]
Val Kilmer, Batman Forever and Top Gun star, dies at 65

You May Like