मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अन्तर्गत सम्भागीय निरीक्षक पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

newsadmin

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अन्तर्गत सम्भागीय निरीक्षक पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में परिवहन विभाग के अन्तर्गत सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पद पर नियुक्त 08 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आपके जीवन की नई शुरूआत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नव चयनित अभ्यर्थी अपने कार्यक्षेत्र में नवाचार करेंगे और परिवहन विभाग में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। राज्य में परिवहन के क्षेत्र में बहुत चुनौतियां हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वाहनों की फिटनेस जाँच, मोटर वाहन अधिनियम और नियमों के पालन कराने और सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों में सम्भागीय निरीक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, ऐसे में सड़क सुरक्षा और वाहनों की फिटनेस से संबंधित कार्यों में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

इस अवसर पर सचिव परिवहन श्री बृजेश कुमार संत, अपर सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम श्रीमती रीना जोशी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र के गोंडा में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर JE पति को पीटा, कहा "मेरठ के जैसे तुम्हें काटकर नीले ड्रम में...

गोंडा में पत्नी ने पति को मेरठ हत्याकांड की तरह मारने की धमकी दी। मारपीट और अवैध संबंध के आरोप भी लगे हैं। पुलिस जांच कर रही है, सच क्या है? Woman in UP’s Gonda threatens to kill husband akin to Meerut murder case उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से […]
Woman in UP's Gonda threatens to kill husband akin to Meerut murder case

You May Like