पौधारोपण करना अच्छी बात, परंतु इन्हें बड़ा वृक्ष बनाना भी जारी : नगर आयुक्त

newsadmin

पौधारोपण करना अच्छी बात,
परंतु इन्हें बड़ा वृक्ष बनाना भी जारी : नगर आयुक्त

 

देहरादून। उत्तराखंड लोक संस्कृति के पर्व हरेला के अवसर पर नगर निगम परिसर में नगर निगम देहरादून के नगर आयुक्त मनुज गोयल ,नगर निगम के अपर नगर आयुक्त जगदीश लाल, उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त सहित अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि हमने अपने द्वारा लगाए गए पौध की देखभाल करनी चाहिए तथा उस पौधे के एक वृक्ष बनने का साक्षी होने का प्रयास करना चाहिए।

नगर आयुक्त महोदय ने हरेले के अवसर पर पर्यावरण बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की। आयुक्त महोदय ने कहा कि नगर निगम के पर्यावरण मित्र हमारे समाज में पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।

नगर आयुक्त ने लगायें गये पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी नगर निगम के उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा को देते हुए कहा कि वह स्वयं भी परिसर में लगायें गये इन पौधों को देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की वार्षिक बैठक,परोपकार को भारतीय परंपरा में सबसे महत्वपूर्ण मानवीय मूल्य माना गया : राष्ट्रपति

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की वार्षिक बैठक,परोपकार को भारतीय परंपरा में सबसे महत्वपूर्ण मानवीय मूल्य माना गया : राष्ट्रपति   देहरादून। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन, सांस्कृतिक केंद्र नई दिल्ली में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की वार्षिक बैठक के औपचारिक सत्र की अध्यक्षता की। इस बैठक […]

You May Like