वाराणसी: ₹45 करोड़ की लागत से बने नमो घाट पर धंसी जमीन, दुकाने गड्ढे में गिरी, मची अफरातफरी

newsadmin

Varanasi | Ground collapsed at Namo Ghat
Varanasi | Ground collapsed at Namo Ghat

वाराणसी के सबसे प्रसिद्ध नमो घाट पर बुधवार की शाम जमीन धंसने से हड़कंप मच गया। जिस जगह पर जमीन धंसी वहां एक दुकानें भी लगी थी। जमीन के साथ दुकान भी एक तरफ लुढ़क गई।

Varanasi | Ground collapsed at Namo Ghat built at a cost of ₹45 crore, shops fell into the pit

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सबसे नए नमो घाट के पास जमीन धंसने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक लोगों के बीच हंगामा मच गया। जहां पर ये जमीन धंसी वहां एक दुकान भी लगी हुई थी। जमीन धंसने के साथ दुकान भी लुढ़क गई।

जानकारी के मुताबिक जमीन धंसने के बाद दुकानदार और ग्राहक भागने लगे। मौके पर पहुंची सुरक्षा कर्मियों ने रस्सी और बैरिकेडिंग लगाकर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है।

नमो घाट फेज दो का निर्माण आदिकेशव घाट तक कराया गया है। इस पर 45 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पिछले साल उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने इसका उद्घाटन किया था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने कार्यदाई संस्था प्रीति बिल्डकॉन को इसके निर्माण का जिम्मा सौंपा था। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार नमो घाट फेज दो के एक हिस्से के धंसने की जांच कराई जाएगी। निर्माण करने वाली कंपनी को इसकी मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को हरिद्वार पहुंचकर आगामी 2027 कुंभ और चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को हरिद्वार पहुंचकर आगामी 2027 कुंभ और चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने हरिद्वार में आगामी कुंभ-2027 के मेले को लेकर मेला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह से मायापुर स्थित कैंप कार्यालय में […]

You May Like