
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। सिग्नल न होने के कारण पहले से एक मालगाड़ी अप लाइन में थी खड़ी। इसी दौरान पीछे से आई दूसरी मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।
Two Goods Trains Collide, Derail In UP’s Fatehpur; Railway Officials Injured
यूपी के फतेहपुर से दो मालगाड़ियों के टकराने की खबर सामने आई है। जहां खागा के पांम्भीपुर DFCCF लाइन पर एक खड़ी माल गाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे इंजन सहित गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। सिग्नल न होने के कारण पहले से एक मालगाड़ी अप लाइन में थी खड़ी। इसी दौरान पीछे से आई दूसरी मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। इस कारण अप लाइन बाधित हो गई है।