
देश से गद्दारी करने वालों की लिस्ट में अब गुजरात के सहदेव सिंह गोहिल का नाम भी शामिल हो गया है। उस पर बीएसएफ और भारतीय वायुसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है।
Gujarat ATS arrested Sahdev Singh Gohil for sending sensitive information related to BSF and IAF to Pakistan.
गुजरात की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा उल्लंघन का पर्दाफाश किया है. कच्छ जिले के रहने वाले सहदेव सिंह गोहिल को पाकिस्तान को सीमा सुरक्षा बल (BSF) और भारतीय वायुसेना (IAF) से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
गुजरात ATS के एसपी के. सिद्धार्थ ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया, ‘गुजरात ATS ने कच्छ के रहने वाले मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया है. हमें सूचना मिली थी कि वह पाकिस्तान के एजेंट के साथ BSF और IAF से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा कर रहा है.’
महिला एजेंट से हुआ संपर्क, व्हाट्सएप बना जरिया
जांच के मुताबिक, जून-जुलाई 2023 में गोहिल की व्हाट्सएप पर ‘आदिति भारद्वाज’ नामक महिला से बातचीत शुरू हुई. बाद में पता चला कि वह एक पाकिस्तानी एजेंट है. इस एजेंट ने गोहिल से BSF और IAF के निर्माणाधीन या हाल ही में बने स्थलों की फोटो और वीडियो भेजने को कहा. गोहिल ने यह सामग्री व्हाट्सएप के जरिए साझा की.
एसपी सिद्धार्थ ने बताया, ‘उसने BSF और IAF की साइट्स की फोटो और वीडियो भेजनी शुरू कर दीं. व्हाट्सएप के माध्यम से यह संवेदनशील सामग्री पाकिस्तान तक पहुंचाई गई.’
OTP के जरिए कराया सिम कार्ड एक्टिव
ATS की रिपोर्ट में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ. साल 2025 की शुरुआत में गोहिल ने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर एक नया सिम कार्ड खरीदा और उस पर व्हाट्सएप एक्टिव किया. यह सिम सीधे पाक एजेंट आदिति भारद्वाज के इस्तेमाल के लिए था.
एसपी सिद्धार्थ ने बताया, ‘2025 की शुरुआत में उसने अपने आधार कार्ड पर सिम कार्ड खरीदा और OTP की मदद से व्हाट्सएप एक्टिवेट कर आदिति भारद्वाज को उपलब्ध कराया.’ गुजरात ATS अब इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है कि क्या इसमें और लोग भी शामिल हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित किया गया है.