ड्रंक एण्ड ड्राइव में 05 वाहनों को किया सीज

newsadmin

 

ड्रंक एण्ड ड्राइव में 05 वाहनों को किया सीज।

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त सम्बन्ध में थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमों ( ड्रंक एण्ड ड्राइव, ओवर लोडिंग, रैश ड्राइविंग आदि ) का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ड्रंक एण्ड ड्राइव में 05 वाहनों को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त 07 वाहन चालकों के मां0 न्यायालय के चालान किये गये साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन चालकों का एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालान कर उनसे 7500/- रू0 का जुर्माना वसूल किया गया। अभियान आगे भी जारी है।

कार्यवाही का विवरण

01: ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज किये गये वाहनों की संख्या: 05
02: मां0 न्यायालय के चालानों की संख्या: 07
03: एम0वी0एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानो की संख्या: 10
04: एम0वी0एक्ट के अन्तर्गत वसूला गया जुर्माना: 7500 रू0i

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईटीबीपी को भेड़, बकरी, मुर्गी और ट्राउट फिश की सप्लाई करते हैं किसान

  आईटीबीपी को भेड़, बकरी, मुर्गी और ट्राउट फिश की सप्लाई करते हैं किसान   देहरादून। उत्तराखंड के सीमांत जिलों में स्थित आईटीबीपी की बटालियनें अक्तूबर, 2024 तक मटन, चिकन, फिश सप्लाई के लिए बड़े शहरों पर निर्भर थीं। लेकिन अब उत्तराखंड पशुपालन विभाग ने आईटीबीपी का अनुबंध सीधे स्थानीय […]

You May Like