रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है। इन सब के बीच वहां कई भारतीयों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही थी। यूक्रेन के पूर्वी शहर ख़ारकिव में कई भारतीयों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी। इन सब के बीच आज विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि सभी भारतीय ख़ारकिव छोड़ चुके हैं जो कि अच्छी खबर है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि लगभग सभी भारतीय यूक्रेन के खार्किव शहर से निकाले जा चुके हैं, जो एक अच्छी ख़बर है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंचीं हैं जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है। ऑपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानें अब तक लगभग 13,300 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं। अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट शेड्यूल हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पिसोचिन और ख़ारकिव से, हम अगले कुछ घंटों में सभी को बाहर निकालने में सक्षम हुए है, अब तक मुझे पता है कि ख़ारकिव में कोई नहीं बचा है। मुख्य ध्यान अब सुमी पर है, हिंसा और परिवहन की कमी से चुनौती आ रही है। सबसे अच्छा विकल्प युद्धविराम होगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक अब तक 21000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जो लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।