
आग इमारत के पहले और दूसरे फ्लोर पर स्थित जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी थी, जोकि फैलती हुई तीसरी और फिर चौथी मंजिल तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कुल 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
Five of the Family killed after massive fire in a building in Kanpur
उत्तर प्रदेश के कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर में रविवार रात एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं। आग इमारत के पहले और दूसरे फ्लोर पर स्थित जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी थी, जोकि फैलती हुई तीसरी और फिर चौथी मंजिल तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कुल 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (सीसामऊ) मंजय सिंह ने बताया कि चमनगंज इलाके में एक बहुमंजिला इमारत से आग की लपटें और धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी थी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सिंह ने बताया कि इमारत की चौथी मंजिल से मोहम्मद दानिश (45) और उसकी पत्नी नाजनीन सबा (42) के शव बरामद किए गए हैं। उनकी बेटियों सारा (15), सिमरा (12) और इनाया (सात) के शव अब तक नहीं मिल पाए हैं। आशंका है कि उनकी भी मौत हो चुकी है। उनकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया, ‘‘आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन संदेह है कि शॉर्ट-सर्किट या पहली अथवा दूसरी मंजिल पर आंतरिक वायरिंग में खराबी के कारण आग लगी हो सकती है जहां जूते बनाने की फैक्टरी का संचालन होता था।’’ सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।