उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में झोपड़ी को ट्रेलर ट्रक ने कुचला, सो रहे 3 बच्चों की मौत

newsadmin

3 Children Killed, 3 Others Injured After Speeding Truck Crashes Into Roadside Hut in UP
3 Children Killed, 3 Others Injured After Speeding Truck Crashes Into Roadside Hut in UP

गाजीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा। झोपड़ी में सो रहे परिवार को ट्रेलर ने कुचल दिया इस हादसे में 3 की मौत पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

3 Children Killed, 3 Others Injured After Speeding Truck Crashes Into Roadside Hut in UP

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के मां कामाख्या धाम मंदिर के सामने सड़क किनारे एक झोपड़ी को ट्रेलर ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वहां सो रहे तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां बुरी तरह से घायल हो गयी हैं, जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कामाख्या धाम पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश पटेल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे गाजीपुर की ओर से आकर बारा की ओर जा रहा ट्रेलर ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर चढ़ गया।

पटेल ने बताया कि झोपड़ी में लाल जी डोम की पत्नी संतरा देवी, पुत्रियां सपना कुमारी (9), कबूतरी(7) तथा ज्वाला (4) सो रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि संतरा देवी का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रेलर को उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर बारा गांव के पास पकड़ लिया है। हालांकि, चालक फरार है। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालक को पकड़ने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार की यादेंः मां की खातिर डॉक्टर-नर्स को पीटा

मनोज कुमार ने फिल्मों के किरदारों को सिर्फ निभाने में ही यकीन नहीं रखा बल्कि जीवन को जिया भी उसी अंदाज में। मनोज कुमार सिर्फ चोटी के अभिनेता ही नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति के मोह और संस्कारों के प्रति समर्पण की भी मिसाल थे। Manoj Kumar once beat a doctor […]
Manoj Kumar once beat a doctor and a nurse with a stick after they were delaying to give his mother the treatment

You May Like