अब नागपुर में रेल हादसा, CSMT शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी

newsadmin
Shalimar Express derails in Maharashtra’s Nagpur
Shalimar Express derails in Maharashtra’s Nagpur

महाराष्ट्र के नागपुर में कलमना रेलवे स्टेशन के पास CSMT शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 18029) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस रेल हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं।

Shalimar Express derails in Maharashtra’s Nagpur

नागपुर में एक ट्रेन पटरी से अचानक उतर गई। ये हादसा नागपुर के इतवारी रेलवे स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मुंबई से आ रही शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन अचानक इतवारी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही बेपटरी हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के S1 और S2 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन नंबर 18029 शालीमार एक्सप्रेस, मुंबई से शालीमार जा रही थी। फिललाह अभी तक किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। वहीं हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम किया जा रहा है।

कल्याण में पटरी से उतरी लोकल

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कल्याण जिले में भी एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली। वहीं हादसे की जानकारी देते हुए मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह घटना कल्याण स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 2 पर हई, जब एक कोच पटरी से उतर गया। ट्रेन सीएसएमटी की ओर जा रही थी, तभी एक कोच पटरी से उतर गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।’ इस घटना के बाद चर्चगेट से मुंबई सेट्रल तक धीमी गति वाली पटरी को रोक दिया गया था। इस कारण चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

असम में भी डिरेल हुई थी ट्रेन

इससे पूर्व असम के डिबालोंग स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई थी। बताया जा रहा था कि जो ट्रेन डिरेल हुई, वह अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन थी। इस ट्रेन के 8-10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। रेलवे के प्रवक्ता ने इसे लेकर बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अगरतला और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली ट्रेन डिबालोंग स्टेशन से गुजरते समय पटरी से उतर गई। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना के बाद रेलवे की तरफ से किसी भी जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर घोषित किया 10 लाख का इनाम

अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका आता-जाता है। अधिकारियों ने कहा कि उसके सिर पर इनाम की घोषणा पिछले महीने की गई थी। NIA announces Rs 10 lakh reward on Lawrence Bishnoi’s brother Anmol, linked to Moosewala murder राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने […]
NIA announces Rs 10 lakh reward on Lawrence Bishnoi’s brother Anmol, linked to Moosewala murder

You May Like