उप्र: बहराइच में चावल मिल में लगी आग, 5 श्रमिकों की मौत, 3 गंभीर

newsadmin

5 dead, 3 injured in massive fire at Bahraich rice mill
5 dead, 3 injured in massive fire at Bahraich rice mill

राजगढ़िया राइस मिल में अचानक आग लग गई, घटना के समय कई मजदूर मिल में ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण मिल के अंदर धुआं भर गया, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई।

5 dead, 3 injured in massive fire at Bahraich rice mill

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक चावल मिल में आग लग गई। पूरा मिल धुएं से भर गया। दम घुटने से 5 श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मामला दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित राजगढ़िया राइस मिल का है। जानकारी के अनुसार, राजगढ़िया राइस मिल में अचानक आग लग गई, घटना के समय कई मजदूर मिल में ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण मिल के अंदर धुआं भर गया, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई।

सीएमएस डॉक्टर एमएम त्रिपाठी ने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह मिल दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित है। डॉक्टर की देखरेख में बाकी तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल राइस मिल में आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इन दिनों आग लगने की ज्यादातर घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे पहले, 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में फैन बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से वहां काम कर रहे चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए थे। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में रखे एक गैस सिलेंडर के फटने से आग तेजी से फैल गई थी। झुलसे हुए मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकी कर्मचारी और फैक्ट्री मालिक समय रहते बाहर निकलकर जान बचाने में कामयाब रहे। आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं दूर तक देखा जा सकता था।

वहीं, दम घुटने का भी ऐसा ही एक केस 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी देखा गया था जब गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई में उतरे आठ मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पहलगाम हमला: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को झटका, भारत में रिलीज नहीं होगी ‘अबीर गुलाल’

फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन आतंकी हमले से गुस्साए लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। ‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है। इसमें फवाद खान के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री वाणी कपूर हैं। Abir Gulaal Songs […]
Abir Gulaal Songs Deleted From YouTube After Pahalgam Terror Attack

You May Like