
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई।
Road accident in Jhansi, husband and wife travelling in car died
झांसी मोठ थाना क्षेत्र के कानपुर हाईवे पर बने ढाबे के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों की किसी तरह बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जोरदार टक्कर में कार के उड़े परखच्चे
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है. झांसी के ग्राम मड़ोरा निवासी मृतक अनिल और उनकी पत्नी विनीता खिरिया गांव से अपने मामा के लड़के की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. जैसे कार मोठ हाइवे पर पहुँची तभी ट्रक से टकरा गई, आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घटना सूचना तत्काल पुलिस को दी.
मातम में बदलीं शादी की खुशियां
मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दंपत्ति को कार से बाहर निकाल कर परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों को अस्पताल भेजा. जहां अनिल और विनीता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने दोनों के शवों का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
बुंदलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसे में एक की मौत
वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 62 किलोमीटर पॉइंट के पास एक भीषण हादसा हुआ है. जिसमें एक यात्री की मौत हो गई. वहीं 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक सीमेंट से भरा हुआ ट्रक चित्रकूट से आगरा की तरफ जा रहा था. सुबह उसको अचानक नींद आ गई. नींद आने के चलते ट्रक अपनी साइड के बगल वाली रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी साइड में जा पहुंचा. जिससे सामने से आ रही डबल डेकर बस समेत कई वाहन आपस में भिड़ गए. इस सड़क हादसे डबल डेकर बस में बैठे एक यात्री की मौत हो गई वहीं 15 यात्री घायल हो गए हैं.