
दिल्ली में 6 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
Yellow alert issued for storm and rain from Delhi to UP-Bihar
दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार हैं।
दिल्ली में 6 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है।
सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 59 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 167 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।