अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चला दून पुलिस का डंडा

newsadmin

अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध चला दून पुलिस का डंडा।

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में यातायात के सुचारू संचालन हेतु अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कोतवाली नगर क्षेत्र के पलटन बाजार, सीएनआई चौक, तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड, इना मुल्ला बिल्डिंग, राजा रोड, धामावाला तथा घण्टाघर पर दून पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान।

कार्यवाही के दौरान अवैध अतिक्रमण करने वाले 60 से अधिक दुकानदारों के विरूद्ध की गई कार्यवाही।
कार्यवाही के दौरान 40 ठेलियों, 35 रिंग, 30 बैनर बोर्ड, 22 स्टूल मेज को किया जब्त।

आम जनमानस को असुविधा से बचाने तथा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली नगर क्षेत्र के पलटन बाजार, सीएनआई चौक, तहसील चौक , डिस्पेंसरी रोड, इना मुल्ला बिल्डिंग, राजा रोड, धामावाला, घण्टाघर में दून पुलिस द्वारा अभियान चलाते 60 से अधिक दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 40 ठेलियों, 35 रिंग, 30 बैनर बोर्ड, 22 स्टूल मेज को जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली: के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। वीडियो नॉर्थ ब्लॉक से है। Delhi: Heavy rains lash some parts दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश (Delhi Rains) हो रही है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, दिल्ली में तेज बारिश लोगों के लिए […]
Delhi: Heavy rains lash some parts

You May Like