जेपी नड्डा बोले, वीर सैनिकों की वजह से ही हम परिवारों के साथ मना पा रहे त्योहार

newsadmin

देहरादून। उत्तराखंड दाैरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पूर्व सैनिकों के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें गर्व करना चाहिए कि हम देश के वीर जवानों की वजह से होली, दीवाली अपने परिवार के साथ मना पा रहे हैं। नड्डा ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार सुरक्षा और सैनिक कल्याण हर संभव प्रयास कर रही है। देश का सैन्य बजट बढ़ाया गया है। मनाली से लेह तक अटल टनल बनी है। आल वेदर रोड बन रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने रायवाला के वुड्स रिसोर्ट में पूर्व सैनिकों से संवाद और पूर्व सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम में शिरकत की। करीब साढ़े दस बजे जेपी नड्डा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। पूर्व सैनिक संगठन की ओर से जेपी नड्डा और अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने इस दौरान कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। कहा, दस साल यूएपीए की सरकार में कोई कार्य नहीं हुए। आज मोदी सरकार ने रक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। चीन बॉर्डर तक 74 सड़के बनकर तैयार हैं। 61 सड़कें और तैयार की जा रही हैं। इसके लिए बीआरओ का धन्यवाद। मोदी सरकार ने सेना का आधुनिकीकरण किया है। 36 राफेल और 15 चिनूक हैलीकॉप्टर लाए गए हैं। आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि मेक इन इंडिया के तहत असलहे और बुलेट प्रूफ जैकेट भारत में तैयार की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नैनीताल में महिला कांग्रेस ने सैनिकों व पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी

हिमानी बोहरा नैनीताल। भाई बहन के स्नेह का त्यौहार राखी पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते बाजारों ज्यादा चहल पहल देखने को नही मिली,लेकिन फिर भी लोगो में राखी को लेकर काफी जोश देखने को […]

You May Like