पुण्य तिथि पर स्वतंत्रता सेनानी दीवान सिंह बिष्ट को किया नमन

newsadmin

हिमानी बोहरा

बेतालघाट। डोन परेवा में स्वतंत्रता सेनानी दीवान सिंह बिष्ट की 76 वीं पुण्य तिथि पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य ने स्व. दीवान सिंह बिष्ट की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया व दो मिनट का मौन रख कर उनको नमन् किया।

इस अवसर पर डोन परेवा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने अपने विभाग के स्टॉल लगाए गए और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवन सिंह बिष्ट ने की और संचालन राजेंद्र सिंह बिष्ट ने किया। साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथि हेम चन्द्र आर्य का धन्यवाद ज्ञापित किया।

वहीं कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य ने कहा कि देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हम लोग हमेशा याद करेंगे।

कार्यक्रम में गोपाल दत्त तिवारी, नवीन नैनवाल, नवीन तिवारी, प्रधान संगठन के ज़िला अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी, प्रधान किरन उपाध्याय, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा आर्य, गोधन सिंह, पीसीसी सदस्य राजेंद्र त्रिपाठी, सेवा दल के ललित मोहन आर्य, कुँवर राम, रमेश आर्य, योगेश कोहली, पूरन चौरसिया, पूर्व प्रधान भुवन आर्य, नवीन बधानी, नन्दा बल्लभ बधानी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्र सरकार ने की Virtual Open Schooling Platform की शुरुआत

देहरादून/नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने New National Education Policy के तहत मंगलवार को Virtual Open Schooling Platform की शुरुआत की है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एऩआइओएस) के तत्वावधान में संचालित होने वाले इस ऑनलाइन प्लेटफार्म का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जो विभिन्न कारणों से स्कूल नहीं जा पाते। […]

You May Like