पति व्रत से नहीं वार्तालाप से खुश होता है

newsadmin

आज इस मोबाइल के ज़माने में हर घर की ये कहानियां है कि पत्नी मोबाइल मे ज़्यादा व्यवस्थ रहती है फिर पत्नी ही क्यूँ पूरा परिवार ही इस मोबाइल का गुलाम होता जा रहा है
लकिन फिर भी हर पति की चाहत होती है कि वो जब दुकान, ऑफिस से घर आए तो उसकी पत्नी उसको पानी दे, चाय दे ताकि उसका सारे दिन की थकान दूर हो जाए
लकिन आज एसा कम ही देखने को मिलता है
हर दूसरे घर में मोबाइल को लेकर क्लेश देखने को मिलता है
पहले किसी समय में ये संज्ञा शराब को मिला करती थीं
इसी बात को लेकर की जब देखा Facebook में घुसी रहती हो जरा सा घर के बारे में भी सोचा करो लकिन आगे से जवाब मिलता है आप से कम ही मोबाइल में घुसती हू आप भी तो सारा दिन दुकान में बैठ कर मोबाइल चलाने के अलावा करते क्या है…
इसी बात को लेकर क्लेश बड़ जाता है
और इस का कोई अंत नहीं निकल पा रहा है
Facebook मे दोस्त बन कर या बन्ना कर सिर्फ अपने खयाली मन को खुश कर सकते है, परिवार को नहीं
अभी फिलहाल इस बीमारी का कोई विज्ञानिक हल या आयुर्वैदिक उपचार नहीं निकला है
लेखक की आप सभी को राय है जब तक इस बीमारी का अंग्रेजी या आयुर्वैदिक हल ना निकल जाए, जितना हो सके बच कर रहे
(ये लेखक के निजी विचार है आपका सहमत होना या ना होना आप पर निर्भर करता है पसंद आए तो कॉमेंट्स जरूर करना )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को माता मंगला जी ने हंस फाउण्डेशन की ओर से आपदा पीड़ितों की मदद के लिये प्रदान की 5 करोड़ की धनराशि।

*मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को माता *आपदा पीड़ितों की मदद के लिये और भी आवश्यक सहयोग का दिया आश्वासन।* *आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर पीड़ितों के दुःख दर्द में सहयोगी बनने पर मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा।* *आपदा राहत कार्यों में त्वरित कार्यवाही के लिये राज्य सरकार […]

You May Like