अहंकारी भाजपा ने जनता को दिए बुरे दिन: वैभव

newsadmin

  • भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने किया क्षेत्रवासियों को संबोधित

देहरादून । भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व जुझारू युवा नेता वैभव वालिया ने कहा कि भाजपा ने जनता से वादा किया था कि वह सत्ता में आ गए पर अच्छे दिन देगी और महंगाई व बेरोजगारी को दूर करेगी लेकिन सत्ता में बैठकर इस भाजपा ने जनता को बुरे दिन ही दिए हैं उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र वर्षों से उपेक्षा का शिकार चला आ रहा है और यहां पर कभी भी समस्याओं का समाधान करने में भाजपा विधायक ने गंभीरता नहीं दिखाई।
वालिया ने यह विचार आज यहां प्रेम नगर स्थित पोस्ट ऑफिस के ग्राउंड में इशांत वासन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में यदि उनको विधायक निर्वाचित करके उत्तराखंड विधानसभा में जनता भेजती है तो वे क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास क्षेत्र की ही सम्मानित महिलाओं व बेटियों से कराएंगे, न कि किसी बड़े नेता से वालिया ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब कैंट क्षेत्र में बदलाव लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से आमजन व गरीब जनता बुरी तरह से प्रभावित हो गई है और उसकी कमर आर्थिक रूप से टूट चुकी है उसके लिए केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वालिया ने यह भी कहा कि कैंट क्षेत्र का विकास तभी हो सकता है, जब यहां कांग्रेस का विधायक निर्वाचित हो उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र से विकास विरोधी तथा जन विरोधी भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकना है इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमन सिंह ने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र मैं हमेशा ही समस्याएं परवान चढ़ी रही है, इन समस्याओं पर कभी भी ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए आज यह आवश्यक हो गया है कि क्षेत्र की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक को निर्वाचित करें। मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ नेता ईशांत वासन की ओर से किया गया। कार्यक्रम में जुझारू नेता केके शास्त्री ने बढ़ती हुई महंगाई व बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि आज जनता को भाजपा की आवश्यकता नहीं है, कांग्रेस के विधायक को ही चुनकर लाना होगा। वरिष्ठ नेता ईशांत वासन की ओर से आयोजित किए गए मातृशक्ति सम्मान समारोह में प्रेम नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित ग्रोवर, हरजीत सिंह, अमन बत्रा, कुलदीप नरूला, अनु शर्मा, जसपाल शर्मा, राहुल कुमार, सतीश कुमार, मोहम्मद शाहिद, राहुल तलवार, सचिन भाटिया, मंजू छेत्री, राजेश बाली, गुरु वचन दुग्गल, तरुण चक्रवर्ती, गौतम नौटियाल, सविता देवी, दीपिका, सोनम सिंह, हिना, फरीदा, लक्ष्मी देवी, नजमा, वर्षा देवी, रुखसाना, मंजूनम, अफरोज नाजरीन, नाहिद, सायरा बानो, परवीन, नूरजहां, मुस्तकीम, पूजा, सोनिया, तमन्ना, सीमा, रिंकी, नसीमा, सुशीला देवी, मुन्नी देवी अफसाना, नसरीन, शबीना, शाहजहां, अनीता, कविता, निशा, बाला देवी, रिंकू, आरती देवी, पिंकी, रजनी देवी, कमलेश, चंपा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रो. जी. रघुरामा बने डीआईटी विश्वविद्यालय के नये कुलपति

देहरादून। प्रो. जी. रघुरामा को डीआईटी विवि का नया कुलपति नियुक्त किया गया। प्रो. जी. रघुरामा  उच्च शिक्षा खंड में एक कुशल शिक्षक, प्रशासक और शोधकर्ता हैं। शैक्षिक प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में उनका एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है और नवीन विचारों के कार्यान्वयन में टीमों का नेतृत्व करते है। […]

You May Like