- छह दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- आप की आगामी रणनीतियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे बैठक
हल्द्वानी । आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय 8 जनवरी से 6 दिवसीय कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं जहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आप हल्द्वानी प्रभारी समित टिक्कू ने बताया कि कुमाऊं में होने वाले उनके इस कार्यक्रम के लिए पार्टी द्वारा सभी तैयारियां संपन्न कर ली गई हैं। 7 जनवरी को गोपाल राय हल्द्वानी पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 8 जनवरी को दोपहर एक बजे वो एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए मीडिया को संबोधित करेंगे। 9 जनवरी को नवपरिवर्तन सभा के तहत वो हल्द्वानी में आगामी रणनीतियों के तहत पार्टी पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए जन सभा को भी संबोधित करेंगे। 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे हल्द्वानी में ही एक विशाल परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। जिसमें वो जनता को संबोधित करते हुए आगामी चुनावों के लिए आप पार्टी की नीतियों से जनता को रुबरु कराएंगे। इसके बाद यहां से वो सीधे लालकुंआ पहुंचेंगे जहां दोपहर 3 बजे वो बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ संबंधी अहम जानकारी देंगे। 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे उनकी परिवर्तन सभा सितारगंज में आयोजित की जाएगी जहां वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यहां से खटीमा पहुंचकर बूथ सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे । 12 जनवरी को वो किच्छा पहुंचेंगे जहां पहले उनका बूथ सम्मेलन का कार्यक्रम प्रस्तावित है इसके बाद यहां से निकलकर वो 3 बजे दोपहर में रुद्रपुर पहुंचेंगे और नवपरिवर्तन सभा में शामिल होंगे। अपने दौरे के अंतिम दिन 13 जनवरी को उनका प्रस्तावित कार्यक्रम रामनगर में है जहां दोपहर 12 बजे वो परिवर्तन सभा में पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे। यहां से वो रामनगर पहुंचकर 3 बजे बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे ।
आप पार्टी 10 जनवरी से शुरू करेगी नवपरिवर्तन यात्रा
देहरादून। आप प्रदेश सहमीडिया प्रभारी और प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी 10 जनवरी से प्रदेश की 9 जगहों से नवपरिवर्तन यात्रा का आगाज करने जा रही है जिसकी पार्टी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रदेश के नवनिर्माण के लिए नव वर्ष में पर्टी द्वारा यह यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि यह यात्रा प्रदेश के गंगोत्री, टिहरी, श्रीनगर, बागेश्वर, अल्मोडा ,हल्द्वानी ,देहरादून, हरिद्वार,काशीपुर जगहों से श्ुारु की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि आप के बडे बडे नेता इन जगहों पर पहुंच कर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। सभी 70 विधानसभा में ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी जगह नुक्कड नाटक, स्क्रीन शो,फिल्मों का प्रदर्शन ,मिस्ड कॉल ,डिजीटल के जरिये उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए नव परिवर्तन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नव परिवर्तन यात्रा के जरिए 11 हजार 647 बूथों पर लोगों को नव परिवर्तन प्रमुख बनाया जाएगा। 10 बूथों के लिए एक परिवर्तन प्रमुख बनाया जाएगा। लगभग 3 लाख लोगों की नियुक्ति की जाएगी। इन 3 लाख लोगों की मदद से डोर टू डोर कैंपेन लॉंच किया जाएगा। हर विधानसभा का अलग अलग मेनिफेस्टों भी तैयार होगा।