भाजपा से नजदीकी के चलते कांग्रेस किशोर उपाध्याय को सभी पदों से हटाया

newsadmin
  • प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने जारी किया पत्र
  • चुनाव से पूर्व भाजपा में जाने की चल रही पूर्व पीसीसी अध्यक्ष की चर्चाएं
  • प्रदेश की सियासत में कांग्रेस का आपसी घमासान तेज होने के आसार

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ सही नही चल रहा हैं, एक और जहाँ हरीश रावत रोजाना किसी न किसी पार्टी के नेता को कांग्रेस की सदस्यता दिला रहें हैं, वही पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी के सभी पदों से हटाने का फरमान सुनाया है। कांग्रेस के इस कदम से पार्टी में आपसी घमासान तेज होने के जताए जा रहे है। काफी दिनों से पूर्व पीसीसी अध्यक्ष उपाध्याय के भाजपा में जाने की चर्चाएं हो रही हैं। बुधवार देर शाम कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र सिंह यादव की ओर से जारी पत्र ने उत्तराखंड की सियासत में कोहराम मचा दिया हैं। किशोर उपाध्याय को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के सभी पदों से हटा दिया है। उन पर आरोप लगाया गया है कि वह भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य दूसरे विरोधी दलों के साथ इन दिनों काफी मिलनसार हो रहे हैं और कई कार्यक्रमों में साथ देखे गए हैं। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की ओर से जारी किए गए इस पत्र में यह भी कहा गया है कि जहां एक और उत्तराखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाना चाहती है और इसके लिए कांग्रेस को एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है तो इन परिस्थितियों में कांग्रेस के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य करें। पत्र में किशोर उपाध्याय पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्हें पहले भी इस संबंध में चेतावनी दी गई है लेकिन इसके बावजूद उनके द्वारा इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है लिहाजा उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटाया जाता है। वहीं पूर्व सीएम और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि किशोर उपाध्याय को हटाने के मामले में मुझे अभी कोई जानकारी नही हैं, इस संबंध में पार्टी हाईकमान से बात कर रहा हूं, उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया दे सकूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चकराता में बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ी

विकासनगर। चकराता क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से चल रहा भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला मंगलवार देर रात को भी जारी रहा। मंगलवार की शाम को पहले बारिश, ओलावृष्टि और उसके बाद रात को चकराता छावनी बाजार से लेकर ऊंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई। जिससे रात भर क्षेत्र […]

You May Like