पिथौरागढ। आगामी विधानसभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, व आदर्श आचार संहिता दृष्टिगत, पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस क्रम में आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में पिथौरागढ़ पुलिस व एसएसबी द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा आज पुलिस व एसएसबी फोर्स की देव सिंह मैदान में ब्रीफिंग की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात फ्लैग मार्च करते हुए देव सिंह मैदान से रोडवेज तिराहा, केमू गुप्ता तिराहा, एफटैग तिराहा,घण्टाकरण सिल्थाम होते हुए देव सिंह मैदान में समापन फ्लैग मार्च का समापन किया गया। पुलिस द्वारा आम जनता से आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी के दबाव में आकर भयमुक्त होकर मतदान करने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने, मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेन्सिंग व सैनेटाईजर का प्रयोग करने हेतु अपील की गयी। फ्लैग मार्च में संयुक्त मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ नन्दन कुमार (आईएएस), पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक सुमित पाण्डे, सहायक सेनानायक एसएसबी बाबू लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन पिथौरागढ़ नरेन्द्र कुमार आर्या, चुनाव प्रभारी उ.नि. रेनू सहित पुलिस व एसएसबी फोर्स ने प्रतिभाग किया गया।
बढ़ा खतराः प्रदेश में मिले कोरोना के 2915 नए मामले
Wed Jan 12 , 2022
देहरादून। कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बुधवार को यहां कोरोना की स्थिति विस्फोटक रही। राज्य में कोरोना संक्रमण के 2915 नए मामले मिले हैं। इसके बाद सक्रिय मामले 8018 पहुंच गए हैं। इधर, तीन मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना के सक्रिय […]

You May Like
-
दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने दीवाली के लिए पटाखा व्यवसायियौं के साथ एवं समस्त देहरादून के पटाखा व्यापार को लेकर जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देदून पुलिस अधीक्षक देदून, सी0औ0 सिटी देदून, एस0डी०एम० सदर, एडीएम एस0 पी0 देहात इत्यादि प्रशासन के साथ एक संयुक्त बैठक करी।
newsadmin October 25, 2021