कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला, नई गाइडलाइन की जारी

newsadmin
  • कार्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश

देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही इसे लेकर एसओपी के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। जिम,शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल सभी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। समस्त स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे। राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन की 22 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी। कार्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था, जिसके बाद 17 जनवरी यानी सोमवार से स्कूल खुलने थे। वहीं शासन ने अब ये फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंथन संपूर्ण विकास केंद्र ने ‘संस्कारशाला’ कार्यशाला का किया आयोजन

देहरादून। संस्कार शब्द का मूल अर्थ है, ‘शुद्धीकरण’। भारत में संस्कारों का मनुष्य के जीवन में सदैव ही विशेष महत्व रहा है। इसलिए यह आवश्यक है कि बचपन से ही बच्चों में संस्कारों का पोषण करना अति आवश्यक है, जिससे वे बड़े होकर एक अच्छे नागरिक बने तथा संस्कारों से […]

You May Like