- अब तक प्रदेश में मिले चुके हैं 382133 मरीज
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना ने बुधवार को भी बड़ा धमाका किया है। कोरोना की रफ्तार अब और ज्यादा खतरनाक होती जा रही है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 4402 नए मरीज मिले और छह संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 1678 नए मरीज मिले। पिछले 24 घंटे में 1956 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 343753 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। अब तक प्रदेश में 382133 मरीज मिल चुके हैं। वर्तमान में 22962 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 89.96 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 11.85 प्रतिशत पहुंच गई है। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1678 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 592, हरिद्वार में 694, ऊधमसिंह नगर में 376, चंपावत में 104, पौड़ी में 238, अल्मोड़ा में 225, टिहरी में 126, पिथौरागढ़ में 123, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, रुद्रप्रयाग में 16 और उत्तरकाशी जिले में 38 संक्रमित मिले हैं। बुधवार को भी ऋषिकेश में 112 पर्यटक समेत 194 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 988 लोगों की कोरोना जांच की गई। चुनावी माहौल में कोरोना संक्रमण का बढ़ता दायरा आम जनता के साथ ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए हर दिन नई चुनौतियां खड़ा कर रहा है।
कोरोना से बचाव को 37758 लोगों को लगी वैक्सीन
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 37758 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8368996 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 6775430 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7694504 को सिंगल डोज और 6477200 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में बुधवार को 29532 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 365902 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। इस आयु वर्ग में अब तक 7694504 को पहली और 6477200 को दोनों डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में 120564 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 116250 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188026 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 181980 को दोनों डोज दी जा चुकी है। बुधवार को प्रदेश में 8226 लोगों को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 115019 को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज दी जा चुकी है।