पूर्व विधायक राजकुमार ने राजपुर विधानसभा में किया जनसंपर्क

newsadmin

देहरादून।कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने राजपुर विधानसभा स्थित शिवाजी मार्ग वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में ज़नसंपर्क किया l इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने लोगों को बीजेपी की कुनीतियों से अवगत कराया और उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे जो भी जनहित की योजनाएं निकाली गई थी उसे भाजपा सरकार ने बंद करा दिया है और यह भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यशेली को दर्शाता है l जनता अब भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर अपना जवाब देगी। राजकुमार ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी परंतु आज हाल उसके विपरीत चल रहा है प्रदेश में पांच साल बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार रही लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी हुई है। l इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने सहमति जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नही किया है और साथ ही ये भी बताया कि मुसीबत की घड़ी में वर्तमान विधायक ने कभी उनकी मदद नहीं करी परंतु पूर्व विधायक राजकुमार ने हमेशा से ही सबकी मदद करि है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, राजपुर विधानसभा सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी नागेश रतूड़ी, अमि चंद सोनकर, ब्लॉक उपाध्यक्ष गुलशन सिंह, विजय रतूड़ी मोंटी, , शिवम गुप्ता, मोहित मेहता, सेमा सिंह, रणजीत सिंह, नीलम, निर्मला, बॉबी, राजन, अरुण, ऋषि, गुलशन सिंह, मंगा वीर सिंह, मनोज सोनकर, विजय सोनकर आदि मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीआईटी विश्वविद्यालय का 5वां दीक्षांत समारोह 29 जनवरी को

देहरादून। डी.आई.टी. विश्वविद्यालय देहरादून का 5वां दीक्षांत समारोह शनिवार, 29 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है । कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एवं कोविड-नियमावली का पालन करते हुए विश्वविद्यालय ने अपने पांचवें दीक्षांत समारोह को हाइब्रिड मोड में आयोजित करने का निर्णय किया है। डॉ वंदना […]

You May Like