झारखंड: हजारीबाग में यात्रियों से भरी बस पलटी, 7 की मौत, कई गंभीर

newsadmin
Jharkhand Accident: 7 Dead, many Trapped After Patna-Bound Bus Overturns In Hazaribagh
Jharkhand Accident: 7 Dead, many Trapped After Patna-Bound Bus Overturns In Hazaribagh

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गोरहर थाना क्षेत्र के पास हुई। बस सड़क पर मुड़ते समय पलट गई।

Jharkhand Accident: 7 Dead, many Trapped After Patna-Bound Bus Overturns In Hazaribagh

झारखंड के हजारीबाग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पटना जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम सात यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गोरहर थाना क्षेत्र के पास हुई। बस सड़क पर मुड़ते समय पलट गई।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बस में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है।’’

दुर्घटना के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बस कोलकाता से पटना जा रही थी। फिलहाल घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएम, एसएसपी के निरीक्षण एवं मंथन के उपरान्त धरातल पर जल्द नजर आएगी सेटलाईट पार्किंग

  डीएम, एसएसपी के निरीक्षण एवं मंथन के उपरान्त धरातल पर जल्द नजर आएगी सेटलाईट पार्किंग देहरादून । जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम से सहूलियत मिलने जा रही है। मसूरी में शटल सेवा संचालन हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। मसूरी में हाथीपावं एवं क्रिग्रेंग […]

You May Like