डीएम, एसएसपी के निरीक्षण एवं मंथन के उपरान्त धरातल पर जल्द नजर आएगी सेटलाईट पार्किंग

newsadmin

 

डीएम, एसएसपी के निरीक्षण एवं मंथन के उपरान्त धरातल पर जल्द नजर आएगी सेटलाईट पार्किंग

देहरादून । जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम से सहूलियत मिलने जा रही है। मसूरी में शटल सेवा संचालन हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। मसूरी में हाथीपावं एवं क्रिग्रेंग से शटल सेवा सचंालन हेतु नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा टैण्डर प्रक्रिया के उपरांत किंग्रेग टैक्सी एसोसिएशन का चयन किया गया है।
मसूरी में आए दिन जाम की समस्या को लेकर जिलाधिकारी सविन बसंल ने शटल सेवा प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए थे, जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ हॉथीपंाव बैंण्ड से क्रिंगेग पार्किंग मसूरी तथा मॉल रोड का पैदल भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु सेटेलाईट पार्किंग की कवायद शुरू करने तथा शटल सेवा संचालन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। मसूरी भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद सभागार में जनसुनवाई के दौरान मसूरी वासियों द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने डीएम से अनुरोध किया गया था, जिसके के क्रम जिलाधिकारी ने जाम निजात दिलाने हेतु व्यवस्थित पार्किंग एवं शटल सेवा संचालन के कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी मसूरी एवं नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा तेजी से प्रक्रिया सम्पादित की गई जिसके फलस्वरूप इस कार्य के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का चयन कर लिया गया है।

जिलाधिकारी के निर्देशन मसूरी शटल सेवा, की सुनियोजित ढंग से समुचित व्यवस्थाएं संचालित की गई तथा विभिन्न स्तर पर मंथन के उपरान्त मसूरी में राज्य की प्रथम सेटेलाईट पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने की कार्यवाही गतिमान है, जो कि हाथीपांव एवं किंग्रेंग पर स्थापित होने जा रही है। क्रिंग्रेग पार्किंग वर्षों से व्यवस्थित ढंग से संचालित नही हो पा रही थी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान इस पार्किंग को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा हाथीपांव मोड़ पर पार्किंग बनाने के निर्देश दिए गए थे। डीएम, एसएसपी के निरीक्षण एवं मंथन के उपरान्त धरातल पर जल्द नजर आएगी सेटलाईट पार्किंग इसके तैयारियां तेज है। जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को जाम से सहूलियत, मिलेगी शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ हो गया है, जिससे मसूरी वासियों, पर्यटकों, बुजुर्गों महिलाओं सुविधा के साथ ही सुरक्षित यात्रा का माहौल मिलेगा। डीएम के निर्देशन पर प्रशासक नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारने का किया जा रहा है कार्य।
शटल सेवा में कैटैगिरि ए में एसयूवी, इनोवा, स्कार्पियो, आर्टिका, एक्सयूवी आदि वाहन, कैटेगिरि बी में सेडन, स्विफ्ट डिजायर, मारूति सियाज, होंडा एमेज, होडा सिटी, होंडा वर्ना, हुंडई ओरा आदि वाहन शामिल रहेंगे।
शटल सेवा वाहनों का रूट किंग्रेग पार्किंग से लाईब्रेेरी चौक मसूरी, किंग्रेंग पार्किंग से पिक्चर पैलेस मसूरी, हाथीपांव से लाईब्रेरी चौक मसूरी, हाथीपांव बैंड से पिक्चर पैलेस मॉल रोड मसूरी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार के भागलपुर में दर्दनाक हादसा, घर में सो रहे दो बच्चों के साथ मां की जलकर मौत

पीरपैंती के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। हम आग लगने की वजह का पता लगा रहे हैं, इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसका इलाज […]
Tragic accident in Bhagalpur, Bihar, 3 members of the same family burnt alive

You May Like