देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उनके दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आए बड़े नेता घोषणापत्र की आड़ में ऐसे ऐसे वादे कर के गए हैं, जो वह स्वयं अपने अपने राज्यों में अब लागू नहीं करवा पाये। भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य कॉंग्रेस शासित राज्यों में बेरोजगारी दर उत्तराखंड से बहुत अधिक अधिक है लेकिन यहाँ 4 लाख रोजगार के झूठे वादे कर के गए हैं द्य उनके राज्यों में स्वस्थ्य सुविधाओं की हालत बेहद खस्ता है और उत्तराखंड में घर घर बेहतर स्वस्थ्य सुविधा दिलाने का बात कर रहे हैं द्य उनके छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंहगाई हटाने की बात करके गए, लेकिन खुद उनके छत्तीसगढ़ और पंजाब, राजस्थान और पंजाब में डीजल, पेट्रोल, सीएनजी के दाम उत्तराखंड से अधिक हैं। बेहतर है कि सिलेन्डर के दाम उत्तराखंड में कम कराने से पहले उन्हे अपने अपने राज्यों में कम करके दिखान चाहिए। उन्हांेने कहा कि कॉंग्रेस भ्रष्टाचार का दूसरा नाम है तभी तो कल तक भाजपा के ज़ीरो टोलेरेन्स की सरकार के दावे पर उंगली उठाने वाले कोंग्रेसी, अब भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वादा करते नज़र नहीं आते हैं।
कर्नल कोठियाल ने किया सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों से वर्चुअल नवपरिवर्तन संवाद
Tue Jan 25 , 2022
कर्मचारियों के योगदान से पूरा होगा उत्तराखंड नव निर्माण का संकल्पः कर्नल कोठियाल देेहरादून। आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने आज वर्चुअल जुडते हुए प्रदेश के कर्मचारियों से नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा आजकल मैं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने मन की बात कर रहा हूं और […]
You May Like
-
15 लीटर अवैध कच्ची शराब,74 देशी पव्वो, नगदी समेत तीन गिरफ्तार
newsadmin September 1, 2022