प्रदेश में 2813 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, 7 की मौत

newsadmin

देहरादून। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2813 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, जबकि सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। शुक्रवार को 3042 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सामने आए 2813 नए मामलों में अल्मोड़ा में 170, बागेश्वर में 87, चमोली में 67, चंपावत में 74, देहरादून में 978, हरिद्वार में 422, नैनीताल में 257, पौड़ी में 203, पिथौरागढ़ में 96, रुद्रप्रयाग में 113, टिहरी में 49, ऊधमसिंह नगर में 194 और उत्तरकाशी में 103 मामले शामिल हैं। प्रदेश में अब 30927 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनमें सर्वाधिक 14760 केस देहरादून जिले के हैं।
कोटद्वार नगर और आसपास के पर्वतीय क्षेत्र में 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। सिद्धबली मार्ग क्षेत्र में एक महिला, कालाबड़ क्षेत्र में एक युवक, एक महिला, एक किशोर, पदमपुर सुखरो में एक व्यक्ति, मनोहर नगर क्षेत्र में एक वृद्ध व एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुंभीचौड़ क्षेत्र में एक वृद्ध व एक महिला, सिगड्डी व हल्दूखाता क्षेत्र में एक-एक महिला, सिमलचौड़ क्षेत्र में एक महिला व एक युवक, गिंवाईस्रोत क्षेत्र में एक युवक, देवी रोड क्षेत्र में एक वृद्ध, एक वृद्धा, एक बच्चा व एक युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टीआरएच कौड़िया में एक व्यक्ति और दुगड्डा में एक युवक व एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। द्वारीखाल ब्लाक में एक, एकेश्वर और जयहरीखाल ब्लाक में चार-चार लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीआईटी विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में 1488 उपाधियां प्रदान की गई

देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून ने शैक्षणिक वर्ष 2021 में उत्तीर्ण होने वाले शैक्षणिक वर्ष के सफल छात्रों को डिग्री प्रदान करने के लिए शनिवार, 29 जनवरी, 2022 को अपना 5वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। कोविड प्रतिबंधों के कारण दीक्षांत समारोह का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया था। इस समारोह […]

You May Like