निर्वाचन प्रेक्षक ने एमसीएमसी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया

newsadmin

देहरादून। विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद में तैनात सामान्य प्रेक्षक सेनु दुग्गल ने विकास भवन स्थित मीडिया प्रमाणन एंव अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होनंे एमसीएमसी प्रकोष्ठ में तैनात नोडल अधिकारी रविन्द्र जुवांठा से संपादित कार्यों की जानकारी प्राप्त की। माननीय प्रेक्षक ने प्रिन्ट व इलैक्टॉनिक मीडिया में पेड न्यूज पर गहनता से अनुवीक्षण करने के निर्देश दिये। सोशल मीडिया व रेडियो, एफएम पर भी नियमित निगरानी व विज्ञापनों के प्रसारण पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होने सभी माध्यमों मंे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों का संज्ञान लेकर सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु र्प्रेषित करने के निर्देश दिये।  इस दौरान नोडल अधिकारी रविन्द्र जुवांठा ने बताया कि एमसीएमसी प्रकोष्ठ में 24×7 आधार पर कार्मिकों की तैनाती की गयी है जो पेड न्यूज व विज्ञापनों की नियमित निगरानी कर रहे है। सभी प्रत्याशियों के सोशल मीडिया एकाउण्ट व उनकी दैनिक गतिविधियों पर भी निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि एमसीएमसी प्रकोष्ट द्वारा राजनैतिक दलों के इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में प्रसारित होने वाली प्रचार सामग्री/विज्ञापन का पूर्व प्रमाणीकरण भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इस दौरान लाइजन अधिकारी बी0एम0 डोबाल, सह नोडल एमसीएमसी आदर्श कुमार, अजनेश राणा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निशंक ने गिनाए भाजपा सरकार के काम

देहरादून। हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। निशंक ने कहा कि जिन्होंने पवित्र चारों धामों के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया, वही लोग ‘चार धाम चार काम’ का झूठा दावा कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा पीएम […]

You May Like