भारी बर्फबारी के बीच डॉ धन सिंह ने किया जनसंपर्क

newsadmin
  • कहा, राज्य में दोबारा बनेगी भाजपा सरकार
  • भाजपा सरकार ने संचालित की कई कल्याणकारी योजनाएं

श्रीनगर। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच उफरैंखाल क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने लोगों के बीच जाकर जनसम्पर्क किया। विधानसभा क्षेत्र के उफरैंखाल क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बीच डॉ रावत ने घर-घर जाकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी की दोबारा सरकार बनाने के लिए वोट और समर्थन मांगा। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है। डॉ रावत ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने राज्य में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की। उन्होंने कहा कि पहाड़ की लाखों महिलाओं के कंधों का बोझ कम करने काम भी भाजपा सरकार ने किया और मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना शुरू की। डॉ रावत ने कहा कि भारी बर्फबारी के बीच महिलाओं को पशुओं के चारे के लिये जाना पड़ता था लेकिन अब सरकार घर तक साइलेज के तौर पर पशु आहार पहुचा रही है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किये गये और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई। डॉ रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य उन्नति की ओर अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकार आते ही जेल भेजे जाएंगे अवैध खनन माफियाः प्रभारी

अवैध खनन को लेकर कांग्रेस ने सीएम धामी को घेरा बोले, प्रदेश प्रभारी,कांग्रेस सरकार आने पर जेल भेजे जाएंगे खनन माफिया पांच साल के राजस्व के आंकड़ें सामने रखे कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर भी साधा निशाना देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग तेज होती जा रही है, भाजपा-कांग्रेस […]

You May Like