देहरादून :-भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सत्ता लोलुप कांग्रेस की हालत यह है कि अभी जनादेश ईवीएम में है और कांग्रेस में मुख्यमंत्री की दौड़ शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत तो अपनी पार्टी को चेतावनी तक दे चुके हैं। मुख्यमंत्री न बनने पर वह जनता के बीच न रहकर घर बैठने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि साफ है कि जन सरोकारों की बात कहने वाले हरीश रावत भी कुर्सी की ही लड़ाई लड़ रहे थे। श्री चौहान ने कहा कि बेसब्र कांग्रेस को अपने फैलाये भ्रम और षड्यंत्र पर भरोसा है और जनता पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस झूठ और पाखंड के भरोसे मैदान में थी और भाजपा विकास कार्यों की बदौलत। जनता भाजपा को आशीर्वाद दे चुकी हैं और कांग्रेस को उसकी गलतफहमी भारी पड़ेगी।
संत रविदास की 645वीं जयंती के अवसर पर बोले गणेश जोशी,‘‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’’
Wed Feb 16 , 2022
देहरादून:- आज मसूरी विधायक और और राज्य सरकार के कौबिनेट मंत्री गणेश जोशी बृह्मावाला खाला स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे और इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी 1377 को वाराणसी में जन्मे संत रविदास 15वीं और 16वीं शताब्दी के भक्ति आंदोलन के रत्नों […]
