नैनीताल। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के पद से हटाए गए प्रदेश के आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी के स्थानांतरण मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह में जवाब पेश करने के लिए कहा है। अगली सुनवाई के लिए दो सप्ताह बाद की तिथि तय की है। सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में हुई। याचिका में आईएफएस अधिकारी भरतरी ने कहा है कि वह उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा के वरिष्ठतम अधिकारी हैं, लेकिन सरकार ने 25 नवंबर 2021 को उनका स्थानांतरण प्रमुख वन संरक्षक के पद से अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड के पद पर कर दिया था। इसको उन्होंने संविधान के खिलाफ मानते हुए सरकार को चार प्रत्यावेदन दिए, लेकिन सरकार ने इन प्रत्यावेदनों की सुनवाई नहीं की। भरतरी ने कहा कि उनका स्थानांतरण राजनीतिक कारणों से किया गया है, जिसमें उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। शुक्रवार को सुनवाई में कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है।
स्वर्णिम अतीत लिए डीएवी पीजी कॉलेज उत्तर भारत की एक अग्रणी संस्था:डॉ.अलका मित्तल
Sat Feb 26 , 2022
देहरादून।डीएवी पीजी कॉलेज में आज छात्रा अलंकरण समारोह में उपस्थित महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा(1986 में महाविद्यालय से एम ए इकोनॉमिक्स में किया) डॉ अलका मित्तल जो वर्तमान में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ओएनजीसी हैं ने कहा की उत्तराखंड का सबसे बड़ा उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय बहुत सी स्वर्णिम यादें […]
