बोले पूर्व सीएम तीरथ, 15 साल तक सीएम की पारी खेलेंगे पुष्कर धामी

newsadmin

देहरादून। विधानसभा चुनाव में मतगणना से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्टी के बड़े नेताओं को मुलाकात के जरिये साधने के अभियान में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके देहरादून स्थित आवास पर मिले। मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने पूर्व सीएम तीरथ रावत से शिष्टाचार भेंट की है। साथ ही राजनीतिक विषयों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई। सीएम धामी ने कहा कि भले ही उनके बाद वह मुख्यमंत्री पद पर आए हैं लेकिन तीरथ रावत का मार्गदर्शन विद्यार्थी परिषद के समय सें उन्हें मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस मुलाकात में चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई है। भितरघात की शिकायतों पर सीएम ने कहा कि सभी लोगों से कहा गया है कि वह पार्टी फोरम पर अपनी बात रखें। वहीं, इस मुलाकात के बाद तीरथ रावत ने कहा कि उनका एक परिवार है। वह स्वयं सीएम से मिलने जाने वाले थे, लेकिन उससे पूर्व ही सीएम ही उनके घर पर मुलाकात करने आए। पूर्व सीएम तीरथ रावत ने कहा कि 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने हैं। प्रदेश की जनता ने सीएम धामी पर विश्वास जताया है और दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ भाजपा जीतेगी। सीएम धामी आगे 5 ही नहीं, बल्कि 15 साल की लंबी पारी खेलेंगे, जिसके लिए उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। हाल ही में सीएम धामी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। अब तीरथ रावत से धामी की इस मुलाकात को सियासी बिसात तैयार करने के नजरिये से देखा जा रहा है। इस मुलाकात से सियासी हलचल बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखण्ड एसटीएफ व साइबर पुलिस की टीम ने एक अरब के अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग का किया खुलासा

देहरादून। उत्तराखण्ड स्पेशन टास्क फोर्स (एसटीएफ) व उत्तराखण्ड साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लगभग एक अरब रूपये की मनी लॉन्ड्रिंग(हवाला) के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को मध्यप्रदेश के भोपाल शहर से गिरफ्तार किया है। […]

You May Like