बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बहन सना कपूर ने बुधवार को महाबलेश्वर में शादी कर ली है। बता दें कि सना कपूर एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं। उन्होंने बुधवार को एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से शादी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी एक इंटिमेट वेडिंग थी, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए। छोटी बहन की शादी के मौके पर शहीद कपूर काफी खुश और इमोशनल नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बहन के लिए एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया। बता दें कि शाहिद ने इंस्टाग्राम पर सना के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कितना जल्दी समय बीत जाता है और नन्ही बिट्टो अब दुल्हन है। सब बहुत जल्दी बड़े हो गए हैं, मेरी प्यारी बहन… एक अद्भुत नए अध्याय की भावनात्मक शुरुआत। प्रिय सना कपूर, आपको और मयंक को हमेशा धूप और अच्छे वाइब्स की शुभकामनाएं। इस तस्वीर में, शाहिद काले रंग के कुर्ते और मैचिंग जैकेट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, जबकि सनाह नीले और लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं।
यूक्रेन से अब तक उत्तराखण्ड के 86 छात्र लौटे स्वदेश
Thu Mar 3 , 2022
देहरादून। युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय छात्रों के स्वदेश आने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरूवार तक यूक्रेन से उत्तराखण्ड के 86 छात्र दिल्ली और मुंबई आ चुके हैैं। गुरूवार को देर रात उत्तराखंड के 13 छात्रों की यूक्रेन से स्वदेश वापसी हुई है। एयर इंडिया की फ्रलाइट एआई 1942 से […]
